रामपुर, अप्रैल 21 -- ठेकेदारों के साथ गठजोड़ कर नियमों के विपरीत टेंडर जारी करने में पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन कृष्णवीर सिंह फंस सकते हैं। एक शिकायत पर डीएम ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है। एक्सईएन के खिलाफ नियमों का उल्लंघन एवं शर्त बदलकर एक विशेष फर्म एमए डेवलपर्स को टेंडर दिए जाने के आरोप लगाते हुए पीएम कार्यालय तक शिकायत की गई है। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के एक्सईएन कृष्णवीर सिंह के खिलाफ तीन मार्च को प्रधानमंत्री के पत्र भेजकर साक्ष्यों के साथ एक शिकायत की गई थी। जिसमें शिकायकर्ता का कहना था कि एक्सईएन अपने पार्टनरी फर्म मैसर्स एमए डेवलपर्स एंड इंजीनियर्स के प्रोपराइटर मसूद खां के साथ मिलकर विभाग में सड़क निर्माण को होने वाले टेंडरों में जमकर घोटाला कर रहे हैं। जहां भी इनका स्थानान्तरण होता है वहां पर इस फर्म को क...