पटना, नवम्बर 28 -- पटना के नामी ठेकेदार रिशु श्री ने बिहार के दो आईएएस अधिकारियों को यूरोप में फैमिली टूर कराया था। टेंडर घोटाले में आईएएस योगेश कुमार सागर और अभिलाषा शर्मा के खिलाफ ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) को कई चौंकाने वाले सबूत मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक सरकारी टेंडर को मैनेज करने की एवज में ठेकेदार रिशु श्री ने दोनों आईएएस के पूरे परिवार को ऑस्ट्रिया समेत अन्य यूरोपीय देशों की सैर कराने का खर्च उठाया था। ईडी ने इसकी जानकारी विशेष निगरानी इकाई (SVU) को दी है। एसवीयू ने इन अधिकारियों की खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि IAS अभिलाषा शर्मा के घर की छत पर बागवानी पर आए 9 लाख रुपये का खर्च भी रिशु श्री ने ही उठाया था। विशेष निगरानी इकाई के एडीजी पंकज दराद ने ईडी का पत्र मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस ...