रांची, जुलाई 7 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड में टेंडर प्रक्रिया को लेकर एक बार फिर राजनीतिक पारा चढ़ गया है। भाजपा ने सोमवार को राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि गृह विभाग में टेंडर घोटाले की परतें खुल रही हैं और इसमें बड़े स्तर पर गठजोड़ का खेल चल रहा है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने सोमवार को प्रेस वार्ता के माध्यम से आरोप लगाते हुए कहा कि यह मामला केवल प्रशासनिक लापरवाही नहीं, बल्कि सुनियोजित भ्रष्टाचार का उदाहरण है। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में गृह विभाग में बड़े पैमाने पर टेंडर सेटिंग का खेल हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले से ही मिलीभगत करने वाली कंपनियों को तकनीकी रूप से योग्य घोषित किया जाता है, जबकि अन्य कंपनियों को मामूली कारण बताकर बाहर कर दिया ज...