बरेली, अप्रैल 25 -- नगर निगम बरेली में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी में ब्लैक लिस्ट फर्म ने फर्जी दस्तावेज लगाकर सवा पांच करोड़ के टेंडर लेने के प्रकरण में जांच रिपोर्ट आ गई है। तीन सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट में साबित हो गया है कि फर्म ने तथ्य छिपाकर और अधिकारियों को गुमराह करते हुए टेंडर लिया है। समिति ने जांच रिपोर्ट नगरायुक्त को सौंप दी है। नगरायुक्त ने फर्म को नोटिस जारी कर तीन दिन का समय दिया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। जानकारों ने बताया कि फर्म को फायदा पहुंचाने के लिए कौन कौन अधिकारी शामिल थे उनको भी जवाब मांगा गया है। आगरा की परमार कंस्ट्रक्शन ने अक्टूबर 2020 में स्मार्ट सिटी कंपनी में टेंडर डाला था। इसमें आगरा विकास प्राधिकरण के अनुभव प्रमाणपत्र लगाए गए थे। इसके बाद फर्म को तत्कालीन बरेली स्...