मुंगेर, जून 24 -- मुंगेर, निज संवाददाता । शहर के 10 जर्जर सड़कों का निर्माण टेंडर के बाद भी नहीं हो सका है। शहरी आधारभूत संरचना निगम (बुडको) द्वारा 7 मुख्य सड़क तथा पथ निर्माण विभाग द्वारा 03 मुख्य सड़क का निर्माण शहर में किया जाना है। सड़क निर्माण के लिए एक माह पूर्व ही निविदा प्रकाशित हो चुकी है। परंतु अब तक 08 सड़क के लिए संवेदक को वर्क आर्डर नहीं मिल पाया है। बुडको द्वारा मात्र 02 संवेदकों को ही वर्क ऑडर दिया जा सका है। शेष 05 सड़क के लिए संवेदक चयन की प्रक्रिया जारी है। वहीं पीडब्ल्यूडी द्वारा 03 मुख्य सड़क का निर्माण कराया जाना है। इनमें से 02 सड़क के लिए संवेदक चयनित कर एलएओ दिया गया है जबकि 01 सड़क के लिए संवेदक चयन की प्रक्रिया जारी है। बुडको द्वारा किए जा रहे सड़क निर्माण में से एक संवेदक द्वारा एक सप्ताह पूर्व वार्ड नंबर 26 में बिहार नेश...