विकासनगर, अक्टूबर 16 -- टेंडर शर्तों के खिलाफ जौनसार-बावर के ठेकेदारों ने देवभूमि ठेकेदार कल्याण समिति के बैनर तले साहिया लोनिवि कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया। ठेकेदारों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। देवभूमि ठेकेदार कल्याण समिति लोनिवि साहिया के अध्यक्ष बलबीर सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश स्तरीय ठेकेदार समिति ने शासन-प्रशासन को ज्ञापन दिया था। जिसमें लोनिवि में पंजीकृत डी और सी श्रेणी के ठेकेदारों के लिए दस लाख की निविदाओं पर लगाई गई शर्तों को हटाने की मांग की थी। लोनिवि की शर्तों से विभाग में पंजीकृत डी श्रेणी के ठेकेदारों के सामने रोजगार की समस्या खड़ी हो गई है, क्योंकि इसमें 50 प्रतिशत का टर्नओवर मांगा गया है। डी श्रेणी ठेकेदारी की पहली सीढ़ी होती है। नए ठेकेदारों के पास कहां से अनुभव और इत...