मुरादाबाद, सितम्बर 17 -- मुरादाबाद। महानगर की अंधेरी गलियों को अब नई कंपनी जगमग करेगी। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 15 दिनों तक नई कंपनी महानगर में लाइटों के बारे में सर्वे करेगी। दशहरा तक काम शुरू करने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए हैं। इससे शहर वासियों के अलावा पार्षदों ने भी राहत की सांस ली है। महानगर में साठ हजार स्ट्रीट लाइट लगी हैं। चालीस हजार की देखरेख एक कंपनी करती थी, जबकि शेष लाइटों के रखरखाव का जिम्मा नगर निगम संभालता है। जुलाई माह में कंपनी का अनुबंध खत्म हो गया था। इससे महानगर के अंदरूनी इलाके मुगलपुरा, लाकड़ीवालान, कानून गोयन, पीरगैब, ईदगाह समेत कई मोहल्ले शाम होते ही अंधेरे में डूब जाते थे। क्षेत्रीय पार्षद ओमअज्जम अली, कमर सलीम, अनुभव मेहरोत्रा ने नई कंपनी से जल्द अनुबंध करने की मांग निगम अफसरों से की थी। नगर निगम ...