गोपालगंज, दिसम्बर 1 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर परिषद बरौली की लापरवाही और प्रशासनिक सुस्ती संवेदकों पर भारी पड़ रही है। दिसंबर 2024 में जारी 132 टेंडरों की प्रक्रिया तय समय पर पूरी नहीं हो सकी और इससे जुड़े संवेदकों के लगभग 20 लाख रुपये की जमानत राशि एक वर्ष से अधिक समय से अटकी हुई है। नगर परिषद की ओर से कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश न मिलने के कारण संवेदक लगातार चक्कर लगा रहे हैं। दिसंबर 2024 में नाला, सड़क सहित विकास कार्यों से जुड़े 132 टेंडर जारी हुए थे। नियम के अनुसार 20 मार्च 2025 तक पूरी प्रक्रिया कर कार्यादेश जारी होना था, लेकिन छह माह बाद भी प्रक्रिया नहीं हो सकी। जून में नगर परिषद ने अचानक 90 टेंडर रद्द कर दिए। जबकि 42 टेंडरों पर कोई आदेश जारी नहीं हुआ। इनमें से 15 योजनाएं अब भी अधर में हैं और संवेदकों को जमानत राशि लौटान...