प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 27 -- संग्रामगढ़, संवाददाता। लालगंज से बुकिंग का बयाना लेने के बाद संग्रामगढ़ से लापता टेंट हाउस संचालक का दूसरे दिन गुरुवार को भी सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने संचालक से अंतिम बार बात करने वाली उसकी साली को बुलाकर पूछताछ की। संग्रामगढ़, लालगंज पुलिस के साथ ही स्वॉट भी उसके जाने के रास्तों में खोजबीन कर रही है। रायबरेली में टेंट हाउस चलाने वाला गुरुबख्शगंज सोइठा निवासी सुशील कुमार जायसवाल बुधवार सुबह बुकिंग का बयाना लेने कार से लालगंज आया था। दोपहर बाद उसकी कार संग्रामगढ़ ब्लॉक के पास लावारिस हालत में पाई गई। कुछ देर पहले एक मित्र से बात करने के आधार पर कहा जाने लगा कि पांच लाख रुपये के साथ ही उसे अगवा कर लिया गया। हालांकि कार में मिले मोबाइल की कॉल रिकार्डिंग सुनने के बाद पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। दोस्त के बाद उस...