सीतापुर, नवम्बर 18 -- रेउसा, संवाददाता। रेउसा के खुरवलिया स्थित साक्षी लाइट एण्ड टेंट हाउस में सोमवार देर रात आग लग गई। आग की लपट देख हड़कंप मच गई। आग की चपेट में आकर स्कार्पियो, बाइक, रजाई, गद्दे व कई कुर्सियां जल गई। गाड़ी का फ्यूल टैंक धमाके के साथ फटने से आसपास दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची दो दमकल ने तीन घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गाड़ी व अन्य सामान जलकर बर्बाद हो चुका था। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। खुरवसिया निवासी विमलेश सिंह घर से कुछ दूरी पर साक्षी लाइट एण्ड टेंट हाउस चलाते हैं। विमलेश के मुताबिक सोमवार रात वह टेंट हाउस बंद कर घर आ गए थे। टेंट हाउस में उनकी स्कार्पियो और बाइक खड़ी थी। रात 12 बजे टेंट हाउस में आग लगने की सूचना मिली। भाग कर वह टेंट हाउस पहुंचे तो लपट निकल रही थी। आसपास के लोगों की मदद स...