कन्नौज, अप्रैल 27 -- कन्नौज। शहर के बाबा गौरी शंकर रोड पर स्थित एक टेंट हाउस गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग़ गई। जिससे गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।कन्नौज शहर के गौरी शंकर रोड पर कारी नैययर के गोदाम को राज कपूर किराए पर लिए था। शुक्रवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक गोदाम में आग लग गई। जिससे उसमे रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। सुबह जब नैय्यऱ ने देखा कि गोदाम से धुआं उठ रहा है। तब वह गोदाम पहुंचे और राजकपूर को फोन किया। जब उन्होंने गोदाम खोला तो देखा उसमें टेबल कुर्सी आदि तमाम सामान जलकर खाक हो गया था। राजकपुर ने बताया कि 27 तारीख की उनकी सहालग है और वह रात में साफ सफाई करके गोदाम को बंद करके घर चले गए थे। तभी यह हादसा हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...