लखीमपुरखीरी, मई 17 -- महेवागंज। कस्बे में एक टेन्ट हाऊस के गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुर्गापुर निवासी शंकर लाल कस्बे की सिंगारपुर रोड पर उमा टेण्ट हाउस के नाम से दुकान चलाता है। उसने अपना गोदाम निघासन रोड पर बना रखा था। शुक्रवार की शाम करीब सात बजे अचानक गोदाम में आग लग गई। गोदाम से धुआं निकलते देख आसपास के दुकानदारों व राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर शंकर लाल भी पहुंच गया। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। टेण्ट मालिक शंकर लाल के मुताबिक करीब दस लाख का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण अभी तक ज्ञात नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...