समस्तीपुर, अप्रैल 27 -- ताजपुर। ताजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे आहर गांव स्थित छोटू टेंट हाउस के गोदाम में शनिवार की देर रात आग लग गई। आग लगने से गोदाम समेत उसमें रखे सौ से अधिक कीमती कारपेट समेत लाखों के सामान जल गए। आसपास के लोगों ने दौड़कर बोरिंग चलाकर पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण नहीं जाना जा सका। परिजनों ने बताया कि घर से कुछ हटकर ऊपर में एसबेस्टस डालकर चारों तरफ से घेरकर गोदाम बनाया गया था। जिसमें टेंट के सारे सामान रखे थे। भोर में गोदाम से आग के साथ धुआं उठते देख चारों तरफ से लोग दौड़े। आग पर काबू पाने तक अधिकांश सामान जल गए। कुल मिलाकर चार लाख की क्षति बताई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...