मऊ, मई 12 -- चिरैयाकोट। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा सचुई बेलभद्र में रविवार सुबह टेंट हाउस के लोहे के पाइप में उतरे करंट की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई। सरसेना दलित बस्ती निवासी किशोर सचुई बेलभद्र अपने दोस्त के घर शादी में शामिल होने आया था। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव लेकर चिरैयाकोट थाने पहुंचकर आकस्मिक घटना की तहरीर दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के सरसेना पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सचुई बेलभद्र में रामनीवास यादव के घर रविवार को शादी का कार्यक्रम था। दोस्त के घर शादी में शामिल होने के लिए सरसेना दलित बस्ती निवासी 16 वर्षीय किशन पुत्र मनोज निमंत्रण में आया था। शादी को लेकर दरवाजे पर टेंट लगा था। इस बीच रविवार सुबह टेंट हाउस के एक पाइप को पकड़कर किशो...