अंबेडकर नगर, अगस्त 28 -- दुलहुपुर, संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के अचल नगर चौराहे पर स्थित एक टेंट हाउस की दुकान में गुरुवार शाम करीब छह बजे शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझती आग की चपेट में आने से लाखों रुपए के टेंट का सामान जलकर राख हो गया। अचल नगर चौराहे पर हरिश्चंद्र शुक्ल के मकान में ही टेंट हाउस की दुकान है। इन दिनों हरिश्चंद्र परिवार समेत तीर्थ यात्रा पर गए हैं, दुकान व मकान में ताला बंद है। गुरुवार की शाम करीब छह बजे दुकान से अचानक धुंआ उठने लगा और देखते ही देखते उसमें से आग की लपटें उठने लगीं। ग्रामीणों ने ताला तोड़ कर आग को बुझाना शुरू किया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया मगर जब तक आग...