पीलीभीत, सितम्बर 24 -- कलीनगर/पीलीभीत। लंबे समय से शासन में हो रही पैरवी के बीच आखिरकार पीलीभीत में पर्यटन को पंख लगने की एक और पहल जमीनी रूप में आने जा रही है। शासन से मिले संकेतों के बाद अब टेंट सिटी के लिए प्रस्तावित 15 हेक्टेयर जमीन को पर्यटन विभाग के हैंडओवर किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से औपचारिक रूप से पर्यटन विभाग की टीम को बुला कर जमीन की भौतिक सत्यापन किया जाएगा। शुरूआती तौर पर जिले में सैलानियों के रहने रुकने के लिए दिक्कतें सामने आने लगी थीं। इसके बाद यह सामने आया कि जंगल में अधिक रुकने के लिए निर्माण आदि को कराया जाना नियम और मानकों के अनुकूल नहीं है। ऐसे में गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने जानकारों से बात कर टेंट सिटी का प्रस्ताव तैयार कराया था। इसे मुख्य सचिव मनोज कुमार को सुपुर्द किया गया था। अंदरखाने चल ...