मुजफ्फरपुर, जुलाई 28 -- मुजफ्फरपुर। बाबा गरीबनाथ धाम के श्रावणी मेले को बिहार सरकार ने राजकीय दर्जा तो दे दिया, लेकिन कांवरियों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। पहलेजा से 75 किलोमीटर की दूरी नापने के बाद जब वे आरडीएस कॉलेज स्थित टेंट सिटी पहुंचते हैं, तो भारी भीड़ के कारण जगह और सुविधाएं कम पड़ जा रही हैं। कांवरियों ने बताया कि टेंट सिटी में जो सुविधाएं हैं भी, उन्हें व्यवस्थित नहीं किए जाने के कारण परेशानी है। पंडाल में पानी और कीचड़ तो बाहर मैदान में दुकानदारों और खोमचे वालों का कब्जा है। ऐसे में हमलोगों को बाहर सड़क पर भटकना पड़ रहा है। हजारों की भीड़ और कम संख्या में शौचालय के कारण महिलाओं को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों का हुजूम उमड़ रहा है, लेकिन आरडीएस कॉलेज में बनाई गई ट...