मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 1 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरुराज थाना क्षेत्र के बंगरा नरवारा निवासी टेंट हाउस संचालक से रंगदारी मांगने और इनकार करने पर हत्या की धमकी मामले में एक माह बाद शनिवार को केस दर्ज हुआ। डीजीपी के निर्देश पर थाना पहुंचे सिटी एसपी कोटा किरण ने थानेदार की क्लास ली। इसके बाद थानेदार अभिषेक कुमार मिश्रा ने टेंट हाउस संचालक चितरंजन कुमार साह के आवेदन पर माधोपुर मधु निवासी पिंटू सिंह, सिंटू सिंह, विक्रांत कुमार और रामजी सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। टेंट संचालक ने पुलिस को बताया कि गांव स्थित माधोपुर मधु निवासी सेवानिवृत्त डीएसपी सीताराम सिन्हा उर्फ सीताराम सिंह से सात डिसमिल जमीन खरीदी थी। इसके बाद सभी आरोपित घर पर आ धमके और एक लाख बतौर रंगदारी की मांग करने लगे। इनकार करने पर पूरे परिवार को हत्या की धमकी दी। मामले को...