गंगापार, मई 28 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। तीन बाइक पर सवार रहे छह बदमाशों ने टेंट व्यवसायी का टुढ़िहार गांव के सामने शाम पांच बजे के लगभग अपहरण कर लिया। अपहर्ता व्यवसाई अपने गांव के सामने पहुंचा तो शोरगुल करते हुए बाइक की हैंडिल नहर की तरफ घुमा दी, जिससे बदमाश तथा वह दोनों पानी भरी नहर में गिर गए। घटना को लोगों ने देखा तो चीख पुकार करते हुए मौके पर पहुंच गए, बाइक से रहे तीन को पकड़ लिया। जानकारी पर मेजा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच पकड़े गए बदमाशों को मेजा थाने ले गई। पुलिस की पूंछतांछ में बदमाशों व टेंट व्यवसायी के बीच पैसे का विवाद सामने आ रहा है। मेजा थाना के कवरिया नेवढ़िया निवासी हीरालाल बिन्द टेंट का लगाने का काम करता है। मंगलवार शाम तीन बजे के लगभग बाइक से दिघिया गया था, वहां से घर के लिए चला तो रास्ते में टुढ़िहार गांव के पहले घात लगाए...