मिर्जापुर, सितम्बर 11 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद । कोतवाली क्षेत्र के शक्तेशगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत खम्हवा जमती इलाके में बुधवार की देर शाम पुलिस ने छापेमारी कर लंबे समय से चल रहे जुए के फड़ का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से चार कार दो बाइक के साथ 11 जुआड़ियों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यहां दो-तीन तंबू लगाकर फड़ सजता था और बड़े पैमाने पर बाहर के लोग जुआ खेलने पहुंचते थे । अर्से से पुलिस को चकमा देकर यह जुआ खेला जा रहा था। एसएसपी सोमेन बर्मा के निर्देश पर सक्रिय हुई चुनार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 चारपहिया वाहन, दो बाइक और लगभग एक लाख रुपये फड़ पर से नकदी बरामद किया है। मौके पर तंबू लगा कर खेला जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में तीन लोगों को वांछित घोषित किया गया है। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ की जा रही है l साथ...