अररिया, सितम्बर 8 -- महलगांव थाना क्षेत्र के कुर्सेल गांव में रविवार की घटना मृत मजदूर महलगांव थाना क्षेत्र के उदा गांव का था रहने वाला, थाना में आवेदन नहीं जोकीहाट, (एस) महलगांव थाना क्षेत्र के कुर्सेल गांव में रविवार को टेंट लगाने दौरान 11 हजार वोल्ट वाली बिजली तार की चपेट में आने से एक 27 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। मृत मजदूर अशरफ महलगांव थाना क्षेत्र के उदा गांव निवासी मो अकलेस का बेटा था। हालांकि इस घटना की सूचना किसी के द्वारा महलगांव थाना में नहीं दी गई है। लेकिन लोगों ने बताया कि कुर्सेल गांव में मजदूर टेंट लगा रहा था। इस दौरान टेंट लगाने मे इस्तेमाल किए जाने वाला कच्चा बांस बिजली के तार में अचानक संपर्क हो गया। इससे अशरफ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिजनों जहां कोहराम मचा है। वहीं गांव के लोगों में मातमी सन्नाट...