सोनभद्र, मार्च 4 -- कोन,हिन्दुस्तान संवाद।स्थानीय थाना क्षेत्र के चांचीकला गांव में शादी समारोह के लिए सोमवार को दोपहर बारह बजे दरवाजे पर टेंट लगाते समय हाईटेंशन तार में लोहे की पाइप के छू जाने से उतरे करंट से युव की मौत हो गई। हालांकि आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में टेंट लगा रहे युवक को तत्काल कोन अस्पताल ले गए। डाक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिए। वहीं मौत की खबर सुनते ही मृत युवक के घर में कोहराम मच गई। वहीं गांव में शादी का जश्न मातम में बदल गया। मृतक कुलदीप प्रजापति (26) वर्ष पुत्र स्व. रामवृक्ष प्रजापति गांव के ही एक टेंट डेकोरेशन व्यवसायी के यहां काम करता था। वह सोमवार को अपने घर से कुछ ही दूर पर आयोजित शादी समारोह में टेंट लगा रहा था। इसी बीच अचानक हाईटेंशन तार में लोहे की पाइप टच कर जाने से पाइप में करंट उतर आया और वह ब...