गौरीगंज, मई 14 -- शुकुल बाजार। संवाददाता बुधवार की दोपहर थाना क्षेत्र के इक्काताजपुर गांव में टेंट लगाने के दौरान पोल में उतरे करंट की चपेट में आकर एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं संग्रामपुर में एक युवती करंट लगने से घायल हो गई। जिसका इलाज सीएचसी में कराया गया। शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के अन्दीपुर गांव निवासी जानकी प्रसाद का 27 वर्षीय पुत्र रज्जन टेंट लगाने में मजदूरी का कार्य करता है। बुधवार की दोपहर वह इक्काताजपुर गांव में रामेश्वर के घर टेंट लगाने गया था। इसी दौरान अचानक टेंट के लोहे के पोल में करंट उतर आया। जिसकी चपेट में आकर वह झुलस गया और बेहोश होकर गिर पड़ा। घटना क...