मेरठ, नवम्बर 26 -- शताब्दीनगर में मंगलवार रात एक शादी समारोह के दौरान चोरों ने मौका पाकर लाखों का सामान चोरी कर लिया। जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था और सभी लोग व्यस्त थे, तभी ढोल बजाने के बहाने आए दो युवक घर में प्रवेश कर गए। तीसरी मंजिल पर बने कमरे में सेफ का लॉकर तोड़कर 68 हजार रुपये और तीन तोला सोने के जेवर चोरी कर ले गए। आरोपी भाग रहे थे कि लोगों को शक हो गया। दोनों आरोपियों को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। शताब्दीनगर सेक्टर 4 सी निवासी सतवीर की बेटी की मंगलवार रात शादी थी। घर के सामने खाली मैदान में टेंट लगा था। रात करीब 12 बजे जयमाला हो रही थी, उसी दौरान ढोल वालों की टीम में शामिल दो युवक घर में ऊपर पहुंच गए। सतवीर किसी सामान को लाने ऊपर पहुंचे तो सीढ़ियों से उतरते दो युवकों को हड़बड़ी में देखा। शक होने पर उन्होंने शो...