मुजफ्फरपुर, मई 16 -- पानापुर, एक संवाददाता। ओपी क्षेत्र के वीरपुर मोड़ के सामने पंप के समीप शुक्रवार सुबह मक्के के खेत में पानापुर निवासी टेंट मजदूर सोनू दास (33) का शव मिला। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए एनएच 27 को जाम कर दिया। इस दौरान एनएच पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। परिजनों का कहना था कि सोनू की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया। सोनू की मां ने पुलिस को बताया कि पानापुर का एक टेंट संचालक फोन करके दो दिन पहले काम करने के लिए बुलाया था। शुक्रवार की सुबह शव मिला। शव मिलने और जाम की सूचना पर पहुंचे ओपी अध्यक्ष अभिषेक कुमार गुप्ता व जनप्रतिनिधियों ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्रित किए। ओपी अध्...