मैनपुरी, जनवरी 27 -- कस्बा के आदर्श जनता विद्यालय इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट कैंप का समापन हो गया। समापन दिवस पर छात्र-छात्राओं को टेंट निर्माण करना सिखाया गया। निर्णायक टीम द्वारा टोली नंबर 8 गांधी टोली को टेंट निर्माण में प्रथम पुरस्कार दिया गया। 18 टोलियों द्वारा टेंट का निर्माण किया गया था। निर्णायक मंडल में डा. अनिल सिंह, मनोज कुमार, अशोक कुमार व संदीप वर्मा मौजूद रहे। तीन दिन तक चले स्काउट शिविर में छात्रों को स्काउट के नियम, प्रतिज्ञा, गांठे हाइकिंग, अनुशासन आदि की जानकारी दी गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि स्काउट का नियम है कि आवश्यकता अनुरूप ही उपभोग करें और हमेशा अनुशासन का पालन करें। अनुशासित छात्र ही आगे चलकर अनुशासित नागरिक बनेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...