प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 26 -- अजगरा, हिन्दुस्तान संवाद। पढ़ाई के साथ मजदूरी करने वाले किशोर की शादी समारोह के बाद टेंट खोलते समय बुधवार शाम करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लीलापुर थाना क्षेत्र के कटवढ़ गांव में मंगलवार रात एक व्यक्ति के यहां बारात आई थी। बुधवार सुबह विदाई के बाद शाम को लीलापुर के वल्दियान गांव निवासी गोरेलाल सरोज का 15 वर्षीय बेटा गुलशन टेंट खोल रहा था। इस दौरान हाईटेंशन तार के करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि गुलशन भाइयों में बड़ा था। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह पढ़ाई के साथ कुछ काम करके घर का सहयोग भी करता था। हादसे के बाद उसके छोटे भाई संगम, बहन महक और मां शीला देवी की हालत बिगड़ गई। पिता ना...