लखनऊ, जुलाई 30 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश टेंट कैटर्स एंड डेकोरेटर वेलफेयर एसोसिएशन ने बुधवार को इंदिरानगर जोन की बैठक हुई। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने लखनऊ के सभी व्यापारियों से 12 से 14 सितम्बर माह में होने वाले महाधिवेशन एवं वेडिंग एक्सपो के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि वेडिंग एक्सपो आप लोगों के लिए लगाई जा रही है। जिससे आप लोग अपने व्यापार को नई उंचाइयों तक ले जा सकें। नई-नई चीजें इसमें देखने को मिलेंगी और ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे। बैठक में नगर अध्यक्ष कीर्ति चौधरी, नित्य जयसवाल, जितेंद्र वर्मा, महेश शर्मा, राजू, गुड्डू श्रीवास्तव, सौरव दुबे, संजय सिंह, विकास सिंह, धर्मेश शर्मा, आशीष गुप्ता, अशोक यादव सहित कई व्यापारियों ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...