पीलीभीत, मई 19 -- पूरनपुर(पीलीभीत), संवाददाता। पीलीभीत के पूरनपुर में टेंट के सामान को लेकर हुई मामूली कहासुनी के बाद कुछ लोगों ने समुदाय विशेष के लोगों के घर पर धावा बोल दिया। युवक को घर से घसीटकर बाहर लाने के बाद कई लोगों ने धारदार हथियार और लाठी से जमकर पीटा। मारपीट का पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है। कोतवाली में कई लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। घायल दो भाइयों का मेडिकल कराया गया है। पूरनपुर के मोहल्ला साहूकारा लाइनपार निवासी शाहिद के टेंट से मोहल्ले के ही एक व्यक्ति ने चार भगौने लिए थे। कई दिन बीतने के बाद भी जब सामान वापस नहीं आया तो रविवार की दोपहर में युवक उनके घर गया। वहां पर बताया गया कि सामान अभी रुका हुआ है। इसके बाद वह अपने घर आ गया। आरोप है कि कुछ देर बाद ही छह लोगों ने शाहिद के घर पर धावा बोल दिया। हमलावरों ने घर में घुस...