गाज़ियाबाद, दिसम्बर 17 -- लोनी। लोनी थानाक्षेत्र स्थित टेंट के गोदाम में मंगलवार रात छत के रास्ते घुसे बदमाशों ने लाखों का सामान चोरी कर लिया। ताले तोड़कर बाइक से सामान लेकर बदमाश मुख्य द्वार से फरार हो गये। बाद में लावारिस हालत में बाइक खड़ी मिली। सूचना पर पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। अशोक विहार कॉलोनी में रहने वाले नरेश का मकान के अगले हिस्से में टेंट का गोदाम है। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह भतीजा जिम जाने के लिए जल्दी उठा तो उसने गोदाम का शटर टूटा देखा। वह पहुंचे तो देखा कि अंदर खड़ी बाइक, टेंट का सामान और लाखों रुपये कीमत की सिलाई मशीन, लिंटर तोड़ने की मशीन व हैमर आदि गायब थे। उन्होंने बताया कि बदमाश तीन या चार थे, जो छत के रास्ते गोदाम में दाखिल हुए। चोरी की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया और इसी दौ...