बलिया, नवम्बर 25 -- हल्दी (बलिया)। इलाके के परसिया निवासी टेंट कारोबारी अजीत सिंह की हत्या के बाद शव बाइक में बांधकर गंगा में फेंक दी गई। मंगलवार को बाइक से बंधी लाश गंगा से बरामद की गई। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अजीत ने मझौंवा गांव में आयोजित मांगलिक कार्य में टेंट लगाया था। वह 22 नवम्बर को मझौंवा गांव गये थे। हालांकि रात करीब एक बजे उनका मोबाइल बंद हो गया। अगले दिन घर नहीं लौटे तो खोजबीन होने लगी। परिजनों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस अपने स्तर से तलाश कर रही थी। इसी बीच गंगा नदी के गंगापुर घाट पर मंगलवार को किसी को नदी में शव पड़े होने की जानकारी हुई। इसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को बाइक के साथ बाहर निकलावया। इसकी सूचना मिलते ही एएसपी (दक्षिणी) कृपा शंकर मौके पर पहुंच गये। परिजनों से पूछताछ के बाद पुल...