नैनीताल, नवम्बर 18 -- गरमपानी, संवाददाता। खैरना-रानीखेत मार्ग से सटे चापड़ गांव के पास एक टेंट कारोबारी ने अज्ञात कारणों के चलते फंदे से लटककर जान दे दी। मंगलवार सुबह राजस्व विभाग ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। जानकारी के अनुसार, ताड़ीखेत ब्लॉक के तिपोला निवासी 43 वर्षीय टेंट कारोबारी संदीप सिंह मेहरा सोमवार दोपहर घर से निकले थे, देर शाम तक नहीं लौटे। परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी काफी खोजबीन की, देर रात तक उनका कोई पता नहीं चला। इसके बाद ग्रामीण संदीप के टेंट हाउस के गोदाम पहुंचे, जहां अंदर के कमरे का दरवाजा बंद मिला। संदेह होने पर उसे तोड़ा गया, तो भीतर संदीप फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना पर नायब तहसीलदार राजेंद्र अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव नीचे उतारकर पोस्टमार्टम को रानीखेत भेजा। जहां से शव परिजनों को सौंप दिया गया।...