धनबाद, अगस्त 20 -- धनबाद ऑल इंडिया टेंट एसोसिएशन का 22वां महाधिवेशन 20 से 24 अगस्त तक श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में होगा। इसमें धनबाद जिला डेकोरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष सह झारखंड प्रदेश के चेयरमैन और ऑल इंडिया टेंट एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन प्रदीप कुमार सिंह शामिल होंगे। वे श्रीलंका रवाना हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि महाधिवेशन में देश के लगभग 400 प्रतिनिधि भाग लेंगे। झारखंड से कुल 20 प्रतिनिधियों का चयन हुआ है। प्रस्थान से पूर्व धनबाद जिला डेकोरेटर एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रदीप सिंह को फूल-माला पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंटकर श्रीलंका विदा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...