कुशीनगर, मई 25 -- पडरौना, निज संवाददाता। रवींद्रनगरधूस थाना क्षेत्र के सिसवा मठिया में शनिवार की सुबह टेंट उखाड़ने के दौरान पाइप में हाईटेंशन तार का करंट उतर गया। इससे पाइप पकड़ने वाले दो मजदूर घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे मजदूर का इलाज चल रहा है। मजदूर की मौत की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी है। देर शाम मजदूर के शव का गांव के समीप अंतिम संस्कार हुआ। रवींद्रनगरधूस थाना क्षेत्र के सिसवा मठिया निवासी पौहारी यादव की बेटी की शादी शुक्रवार को थी। उसमें टेंट लगा हुआ था। शनिवार की सुबह बारात विदा होने के बाद टेंट में काम करने वाले पडरौना कोतवाली के देवरिया पांडेय निवासी मार्कंडेय उर...