गुमला, अप्रैल 25 -- टेंगरिया स्कूल के कक्षा की छत का प्लास्टर गिरा बाल-बाल बचे छात्र, प्रबंधन पर उठे सवाल फोटो 16 स्कूल के इसी कक्षा का गिरा है छत का प्लास्टर पालकोट प्रतिनिधि पालकोट थाना क्षेत्र के टेंगरिया स्थित राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय में गुरूवार को बड़ा हादसा टल गया। कक्षा सातवीं में पढ़ाई के दौरान छत का प्लास्टर अचानक गिर गया। संयोगवश जहां प्लास्टर गिरा वहां कोई छात्र नहीं बैठा था। जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया। हालांकि प्लास्टर की चपेट में आए कई सामान क्षतिग्रस्त हो गए। घटना को विद्यालय प्रबंधन ने छिपाये रखा। प्रधानाचार्य अमित प्रफुल मिंज ने पहले जानकारी देने से इनकार किया और खबर प्रकाशित न करने का अनुरोध किया। प्रधानाचार्य ने दावा किया कि उन्होंने विभाग को ही सूचित कर दिया था। इस घटना ने विद्यालय रख रखाव पर गंभीर सवाल खड...