बांका, अगस्त 7 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के टेंगरा गांव में बसहा बैल वाले सारंगिया बाबा साहेब गौसवामी की पत्नी और तीन बच्चे की मां बसंती देवी(35) की कीटनाशक दवा खा लेने से मौत हो गई। जिससे घर परिवार में कोहराम मच गया। घटना मंगलवार की देर शाम की है। मिली जानकारी के अनुसार कीटनाशक दवा खाने के बाद बसंती देवी की हालत बिगड़ गई। इसके बाद ग्रामीणों ने कांवरिया पथ में बसहा बैल के साथ कांवरियों से भिक्षा मांग रहे साहेब गौसवामी को सूचना देकर बुलाया और बसंती देवी को इलाज के लिए बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। लेकिन बसंती देवी की बिगड़ती हालत को देखकर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बांका सदर अस्पताल पहुंचने पर वहां अस्पताल के चिकित्सक ने बसंती देवी को मृत घोषित कर दिया। इ...