सुपौल, मई 8 -- सरायगढ़, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के लालगंज पंचायत के टेंगराहा गांव में मंगलवार को जिला संतमत सत्संग का दो दिवसीय विशेषाधिवेशन आयोजन किया गया। महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट भागलपुर के स्वामी प्रमोद जी महाराज, स्वामी निर्मलानंद जी महाराज, स्वामी डॉ. विवेकानंद जी महाराज, स्वामी परमानंद जी महाराज, स्वामी गुरूप्रसाद जी महाराज, स्वामी रमेश बाबा ने अपने अमृत वाणी से सभी धर्मप्रेमी को सत्य मार्ग का बोध कराया। नवनिर्मित दो मंजिला सत्संग मंदिर का विधिवत उद्घाटन स्वामी प्रमोद जी महाराज, विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, जिला परिषद अध्यक्ष कमला देवी, प्रमुख विजय यादव, राम लखन मेहता, डॉ. अमन कुमार ने किया। संतमत सत्संग मंदिर की स्थापना शिवचंद्र यादव एवं उनकी धर्मपत्नी फूलो देवी के सहयोग से किया गया। मौके पर जिला संतमत सत्संग समिति के संर...