मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- मीनापुर। टेंगरारी में रीता देवी की जविप्र दुकान और उन्हीं के पैक्स गोदाम को बुधवार को सील कर दिया गया। प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं की शिकायत पर जांच करने गई टीम को दुकान दिखाने से इनकार करने के बाद यह कार्रवाई की गई। इससे पहले उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया था कि अंगूठा लगाने के बाद भी राशन नहीं दिया जाता है। प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी ने डीएम और अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी को पत्र लिखकर आगे की कार्रवाई के लिए मार्गदर्शन मांगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...