गोरखपुर, जुलाई 4 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता लखनऊ के बाद गोरखपुर में सूबे के दूसरा टू व्हीलर राइडिंग ट्रेनिंग स्कूल का निर्माण शुरू हो गया है। गुरुवार को हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड (एचएमसीएल) ने आवंटित जमीन पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया। इसके लिए 27 मार्च को ही नगर निगम और एचएमसीएल के बीच करार हुआ था। टू व्हीलर राइडिंग ट्रेनिंग स्कूल के लिए एचएमसीएल को वायु सेना केंद्र लोको शेड के पास स्थित तीन एकड़ जमीन निशुल्क मिली है। एमएचसीएल स्कूल निर्माण करने के साथ 05 साल तक रखरखाव और संचालन का दायित्व भी उठाएगी। एचएमसीएल के रोड सेफ्टी इंजीनियर सुमित कुमार मिश्रा ने बताया कि स्कूल में छात्रों और सरकारी कर्मचारियों को 05 दिन में निशुल्क प्रशिक्षण मिलेगा। ड्राइविंग स्कूल में सिमुलेटर रूम, व्हीकल स्टोरेज रूम, टॉयलेट ब्लॉक, आफिस बिल्डिंग होगा। इसके अलावा...