नई दिल्ली, मई 24 -- आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में बहुत से लोग तेज गाड़ी चलाते हैं। ऐसा करने से आप जुर्माने का शिकार हो सकते हैं। इसके साथ ही ऐसा करना ट्रैफिक नियमों के खिलाफ है। वैसे भी देश के कई बड़े शहरों में ट्रैफिक पुलिस ओवरस्पीड चालान के लिए कैमरे का इस्तेमाल करती है। कई बार तय लिमिट से ज्यादा वाहन की स्पीड हो जाती है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस की ओर से ऑनलाइन चालाना काट दिया जाता है, लेकिन टेक्नोलॉजी के इस दौर में इसका भी तोड़ निकाल लिया गया है। दरअसल, कुछ ऐसे ऐप्स मौजूद हैं, जिन्हें मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद आप चालान से बच सकते हैं। इन ऐप में अन्य कई तरह की सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं। ये 100 मीटर पहले से ही बता दें कि हैं कि कहां पर स्पीड कैमरा लगा हुआ है। भारत में हर साल ओवरस्पीड की वजह से कई सड़क हादसे देखने को मिलते है...