नई दिल्ली, मई 31 -- इस साल देश के अंदर समय से पहले ही मानसून की एंट्री हो चुकी है। की शहरों में तो लगातार बारिश हो रही है। बारिश के दिनों में टू-व्हीलर से ट्रैवलिंग करना काफी मुश्किल हो जाता है। कई बार बारिश ऑफिस में देरी करा देती है। तो कई बार बारिश के चलते घर आने में देरी हो जाती है। जिन लोगों के पास रेन कोट होता है वो भीगने से बच जाते हैं, लेकिन रेन कोट पहनने के बाद भी राइडिंग को मुश्किल ही बनी रहती है। ऐसे में टू-व्हीलर्स के लिए रेन एंड सनरूफ कवर का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये कवर मोटरसाइकिल और स्कूटर पर आसानी से फिट हो जाता है। बारिश में भी बाइक और स्कूटर की ड्राइविंग आसान रहे इसके लिए खास रेन कवर बनाए गए हैं। इन्हें सनरूफ कवर के नाम से भी जाना जाता है। ये पूरी तरह वाटरप्रूफ होते हैं। इनमें पैर वाले हिस्से को पानी से बचाना मुश्किल ह...