नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- काजोल और ट्विंकल खन्ना के नए शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। दो पॉपुलर एक्ट्रेस का ये चैट शो ट्रेलर में तो मज़ेदार लग रहा है। खासबात ये है कि इस शो के मेहमानों की लिस्ट शानदार है जिसमें सलमान खान, आमिर खान साथ में नजर आ रहे हैं। एक सीन में तो आमिर, भाईजान को किस करते नजर आ रहे हैं। इस ट्रेलर में सेलेब्स सिर्फ बातचीत ही नहीं बल्कि मजेदार गेम भी खेलते नजर आ रहे हैं। साथ ही दोनों होस्ट एक्ट्रेसेज भी एक दूसरे के साथ मस्तीभरे अंदाज में पेश आ रही हैं। लंबे समय बाद ऐसे चैट शो पर बॉलीवुड सेलेब्स को अपने मन की बात करते देखना मज़ेदार लग रहा है।ये सेलेब्स होंगे सलमान के शो हिस्सा काजोल और ट्विंकल खन्ना पहली बार किसी टॉक को शो होस्ट करती नजर आएंगी। ये शो सेलेब्स की मस्ती और पागलपंती से भरा होने वाला ...