नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- धनखड़ पर विपक्ष आगबबूला, बताया कोर्ट की अवमानना; बीजेपी बोली- मर्यादा मत सिखाओ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के हालिया बयानों ने सियासी हलकों में जोरदार भूचाल ला दिया है। विपक्षी पार्टियों ने उनके बयानों को न्यायपालिका की तौहीन बताते हुए तीखी आलोचना की है। कांग्रेस, डीएमके, टीएमसी समेत कई दिग्गज कानूनी जानकारों ने धनखड़ पर आरोप लगाया कि उन्होंने संविधान और अदालतों की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। वहीं इस विवाद में बीजेपी ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए उपराष्ट्रपति का बचाव किया। यहां पढ़ें पूरी खबरटू नेशन थ्योरी क्या? जिसके लिए गला फाड़ रहा PAK, खुद उड़ा चुका है इसकी खिल्ली हाल ही में पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने एक बार फिर 'टू नेशन थ्योरी' की बात छेड़ दी। उन्होंने विदेशों में बसे पाकिस्तानियों को इस सोच की याद दिल...