इस्लामाबाद, अप्रैल 26 -- India Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने एक बार फिर से जहर उगला है। उन्होंने टू नेशन थ्योरी का राग अलापते हुए कहा है कि हिंदू-मुस्लिम अलग हैं। मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान कई बलिदानों के बाद हासिल हुआ है और हम जानते हैं कि इसकी रक्षा कैसे करनी है। मुनीर ने हफ्तेभर पहले कश्मीर को पाकिस्तान के गले की नस बताते हुए टू नेशन थ्योरी की बात की थी, जिसके बाद भारत ने करारा जवाब दिया था। शनिवार को मुनीर खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के काकुल इलाके में पाकिस्तान मिलिट्री अकादमी (पीएमए) में कैडेटों की पासिंग आउट परेड को संबोधित कर रहे थे। मुनीर ने कहा, "टू नेशन थ्योरी इस बुनियादी मान्यता पर आधारित थी कि मुसलमान और हिंदू एक नहीं, बल्कि दो अलग-अलग राष्ट्र हैं। मुसलमान जीवन के सभी पहलुओं - धर...