चंदौली, सितम्बर 3 -- चंदौली। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित बीडीओ कांफ्रंसिंग हालत में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान टू नाट मशीन से ज्यादा से ज्यादा संभावित क्षय रोगियों के बगलगम की जांच कराने को लेकर चर्चा की गई। साथ ही जिले को भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड गाजियाबाद की ओर से उपलब्ध करायी गई सीएसआर के माध्यम से पांच टू नॉट मशीन एवं चिप (कन्ज्यूमेबल) एवं 13 एलईडी माइक्रोस्कोप का उद्घाटन अपर जिलाधिकारी (जे) ने किया। वहीं हस्तान्तरण विक्रमन एवं निदेशक मानव संसाधन के महाप्रबंधक जितेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर सीएमओ डा. वाईके राय ने बताया कि इस मशीन से क्षय रोग के बलगम की जांच की गुणवत्ता में काफी सुधार हो जाएगा। वहीं अधिक से अधिक संभावित क्षय रोगियों की जांच हो सकेगी। य...