बिहारशरीफ, नवम्बर 21 -- 3 लाख सलाना से कम आमदनी वाले 40 साल तक युवा लें लाभ जिला नियोजनालय पर 6 माह पहले होना चाहिए निबंधन जिला नियोजनालय कार्यालय में जमा करें फॉर्म बिहारशरीफ, निज संवाददाता। प्रशिक्षित युवाओं को काम करने के लिए टूल किट तो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को स्टडी किट दिया जाएगा। इसके लिए इच्छुक युवा जिला नियोजनालय में 10 दिसंबर तक आवेदन दे सकते हैं। तीन लाख सलाना से कम आमदनी वाले 18 से 40 साल तक के युवा किसी एक किट के लिए आवेदन करें। इसमें उनके ट्रेड के अनुसार सामाग्री होगी। इसके लिए जिला नियोजनालय में कम से कम छह माह पहले उनका निबंधन होना चाहिए। जिला नियोजन पदाधिकारी वक्कास ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके लिए युवाओं को आय प्रमाण पत्र के साथ ही शैक्षणिक योग्यता या ट्रेड से प्रशिक्षण से ...