जौनपुर, जून 20 -- जौनपुर,संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड को लेकर बैठक की गयी। जिसमें डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया को निर्देशित किया गया कि पीएम सूर्यघर योजना में अपेक्षित प्रगति न होने पर जनपद की रैंकिंग खराब आ रही है, जिसके लिए सम्बन्धित कार्यदाई संस्था और विद्युत विभाग के मध्य समन्वय कराते हुए इस योजना में प्रगति लाई जाए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों में 3 महीने से लगातार अपेक्षित प्रगति नहीं हो रही है उनके खिलाफ कार्यवाई की जाए। फैमिली आईडी बनाए जाने और टूल किट वितरण में प्रगति खराब होने पर नाराजगी व्यक्त की और शीघ्र अति शीघ्र अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा जनपद में जो भी परियोजनाएं पूर्ण हो गई है, उन्हें पोर्टल पर फीड कराए। जिला ...