सीतापुर, जून 30 -- सीतापुर। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी जगदीश ने बताया कि माटीकला टूल किट्स वितरण योजना के अंतर्गत निःशुल्क टूल किट्स (विद्युत चालित चाक) वितरण किये जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। उक्त योजनान्तर्गत माटीकला टूल किट्स प्राप्त करने हेतु इच्छुक पुरुष/महिला (परम्परागत कारीगर) आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने हेतु इच्छुक लाभार्थी माटीकला बोर्ड लिंक upmatikalaboard.in/home/ToolkitApplication पर जाकर ऑनलाइन करते हुए सभी हार्ड कापी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, कमरा नं0 126,127 विकास भवन सीतापुर जमा कराना आवश्यक है। अन्तिम तिथि एक जुलाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...