बगहा, नवम्बर 15 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय द्वारा नियोजन सेवा विस्तार कार्यक्रम के तहत टूल किट का वितरण किया जाएगा इसके लिए 15 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। अत्यंत कमजोर वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति आर्थिक रूप से कमजोर पिछले वर्ष दिव्यांग और ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों को टूलकिट दिया जाएगा। वैसे अभ्यर्थी जो इलेक्ट्रीशियन, फीटर, मोबाइल रिपेयर, ब्यूटीशियन, प्लंबर, इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर, होम अप्लायंस रिपेयर, मशीन ऑपरेटिंग इत्यादि में व्यवसायिक या तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। उन्हें स्वरोजगार के लिए टूल किट दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को नियोजनालय में न्यूनतम 6 माह के लिए पूर्व से निबंधित होना चाहिए। बिहार के निवासी और वार्षिक पारिवारिक आय अधिकतम 300000 होना चाह...