अररिया, नवम्बर 21 -- चार दिसंबर तक जिला नियोजनालय में जमा करें आवेदन अररिया, संवाददाता राज्य श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत रोजगार सेवा का विस्तार योजना के तहत टूल किट और स्टडी किट के लिए आवेदन की मांग की गई है। दी गई जानकारी के मुताबिक श्रम संसाधन विभाग के रोजगार सेवा का विस्तार योजना के तहत युवाओं को टूल किट और स्टडी किट प्रदान की किया जाना है। इसके लिए जिले के योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन की मांग की गई है। प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि टूल किट योजना में इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल रिपेयर, फिटिंग, ब्यूटीशियन, ड्राइवर आदि ट्रेड को शामिल किया गया है। वर्गों के अभ्यर्थी आवेदन दे सकते हैं, मगर ट्रांसजेंडर, दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति/जनजाति और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को प्राथमिकता दी जाएगी। टूल किट के लिए निर्धारित आ...